मुंबई: महाराष्ट्र के पालघर में बीते मंगलवार, 28 मई को मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद से मुंबई-सूरत रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित हो रही है। हादसे के बाद पश्चिमी रेलवे ने मुंबई की कुछ लोकल ट्रेनों को आज यानी 29 मई के लिए रद्द कर दिया है, जबकि कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं।

ये ट्रेनें आज पूरी तरह रद्द

इन ट्रेनों को रेलवे ने किया रीशेड्यूल

हादसे का कारण:

बुधवार शाम करीब 5.10 बजे पालघर यार्ड में प्वाइंट नंबर 117/118 पर एक मालगाड़ी के 6 वैगन और एक बीवीजी पटरी से उतर गए थे। मालगाड़ी में लोहे के तार (आयरन कॉइल) लदे हुए थे। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है।

मरम्मत कार्य:

पश्चिमी रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत का काम तेजी से किया जा रहा है। साथ ही, प्रभावित लाइन पर रेल यातायात बहाल करने की कोशिश की जा रही है।

यात्रियों को परेशानी:

ट्रेनों के रद्द और डायवर्ट होने से मुंबई और गुजरात के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। रेलवे यात्रियों से अपील कर रहा है कि वे यात्रा करने से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर लें।

By admin