जलवायु परिवर्तन के कारण बढ़ती गर्मी से राजस्थान में लोग परेशान हैं। जयपुर में नौतपा की तीव्र गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इस प्रचंड गर्मी से निजात पाने के लिए जयपुर के पंडितों ने एक अनूठा यज्ञ किया है।

पर्जन्य यज्ञ नामक इस यज्ञ में पंडितों ने सूर्यदेव से तीखे तेवर नरम करने की प्रार्थना की। यज्ञ के दौरान पंडित बर्फ के ठंडे पानी में बैठकर इंद्र भगवान से भी बरसात की कामना करते हुए उदात्त धाराओं का आह्वान किया। इस मौके पर विद्वानों ने वैदिक मन्त्रोचारण के साथ यज्ञ में आहुतियां भी दीं। कुछ पंडितों ने ठंडे पानी के भगोनौ और ड्रम में बैठकर जल देवता को मनाया।

यज्ञ का आयोजन जयपुर के स्वेज फार्म नीलकंठ महादेव मंदिर पर हुआ। इस महायज्ञ में 11 पंडितों ने मंत्रों के माध्यम से इंद्रदेव का आह्वान किया। पंडित करन शर्मा ने बताया कि धर्म ग्रंथों के अनुसार, सच्चे मन से विधि विधान से किए गए यज्ञ-हवन से जनकल्याण होता है।

ज्योतिष परिषद व शोध संस्थान निदेशक ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि नौतपा के चलते सूर्य नारायण देवता की प्रचंड गर्मी से चारों तरफ त्राहि-त्राहि मची हुई है। उन्होंने गीता का हवाला देते हुए कहा कि यज्ञ से पर्जन्य बरसने और पर्जन्य से अन्न उत्पन्न होने का उल्लेख है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *