चंडीगढ़ स्थित बसपा प्रत्याशी रितु सिंह को चुनाव प्रचार में अपनाया अनोखा तरीका इस्तेमाल करना महंगा पड़ गया. चुनाव प्रचार के दौरान समर्थक उन्हें सिक्कों से तौल रहे थे और उसी वक्त रितु गिर गईं.
चंडीगढ़ स्थित बसपा प्रत्याशी रितु सिंह को चुनाव प्रचार में अपनाया अनोखा तरीका इस्तेमाल करना महंगा पड़ गया. चुनाव प्रचार के दौरान समर्थक उन्हें सिक्कों से तौल रहे थे और उसी वक्त रितु गिर गईं.
भारी भीड़ के साथ बसपा प्रत्याशी अपने लिए वोट की अपील कर रही थीं, इस दौरान ही समर्थोको ने कुछ अलग करने के लिए उन्हें सिक्के में तौलने का सोचा। यह घटना ड्डूमाजरा की है जहां उन्हें सिक्कों से तौला जा रहा था कि अचानक कांटा टूट गया और रितु गिर पड़ीं। उनके सिर पर कांटे का एक हिस्सा लग गया, जिससे गहरी चोट आई।
रितु के सिर में काफी गहरी चोट आई है जिसे देखकर कार्यकर्ता घबरा गए और वहां पर अफरा तफरी का माहौल हो गया था। किसी तरह रितु के सिर में कपड़े को रखकर खून रोकने की कोशिश की गई और उन्हें तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया। वहां पर उनका इलाज शुरू है खबर यह है की रितु अब ठीक है।