सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र के डूमरडह गांव में प्रेमी जोड़े की शादी की खबर सुर्खियों में है. यहां घंटों तक चली पंचायत के बाद शादी का फैसला लिया गया और दोनों का विवाह रविवार को गोंड रीति से कराया गया. दरअसल शनिवार को म्योरपुर थाना क्षेत्र के कुंडाडीह गांव निवासी दीपक (22) अपनी प्रेमिका से मिलने डूमरडह आया था. इनके बीच बीते 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन यह संभव नहीं हो रहा था. इस पर दोनों ने जान देने का फैसला करते हुए कुएं में छलांग लगा दी थी.

इधर, गांव वालों के अनुसार बीती रात किसी बात से नाराज होकर प्रेमी युगल ने कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की थी. जबकि पड़ोस वालों ने बताया कि शनिवार रात दीपक से नाराज होकर युवती कुएं में कूद गई थी और उसके बाद लड़का भी कूद गया था. कुएं के पास सो रहे युवती के भाई ने दोनों को छलांग लगाते देखा तो उसने शोर मचा दिया और फिर परिजनों की मदद से रस्‍सी और सीढ़ी की मदद से लड़का- लड़की को बाहर निकाला गया. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. लड़की को कुछ चोट भी आई है.

रात भर चली पंचायत, सुबह हुआ फैसला तो करा दी शादी
दीपक और युवती को लेकर पंचायत बैठी और रात भर इस मामले को लेकर चर्चा होती रही. दोनों से पंचायत ने सवाल पूछे. पूरी बात सामने आई तो दीपक से पूछा गया कि क्‍या वह शादी करने को तैयार है? वहीं, युवती से भी पूछा गया कि क्‍या वह दीपक से शादी करना चाहती है? इन सवालों पर दोनों ने सहमति जताई. इसके बाद लड़की के माता-पिता से पंचायत ने बातचीत की और इस मामले में उनकी राय जानी. गांव के लोगों ने सबकी राय से दीपक की शादी करा दी है.

दोनों के माता-पिता भी रहे मौजूद, गांव वालों दी बधाई 
शादी में दोनों पक्ष से लड़का और लड़की के माता-पिता मौजूद रहे और उन्‍होंने अपना आशीर्वाद दिया. उन्‍होंने कहा कि शादी करा दी है और अब दोनों खुशी से एक साथ रहें; बस यही इच्‍छा है. पूरा गांव भी बधाई दे रहा है, ऐसे में दोनों को अब कोई दिक्‍कत नहीं होना चाहिए. दोनों राजीखुशी रहें.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *