एटा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स 8 बार वोट डालने का दावा कर रहा है. इस वीडियो को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक वीडियो शेयर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.
उत्तर प्रदेश के एटा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स 8 बार वोट डालने का दावा कर रहा है. इसको लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं. अब पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है और आगे जांच की जा रही है.
वीडियो में एक युवक EVM के पास खड़ा है. वह इस वीडियो में 8 बार वोट डालने का दावा कर रहा है. हालांकि, ‘आजतक’ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर वीडियो शेयर किया है. साथ ही लिखा है कि अगर चुनाव आयोग को लगे कि ये गलत हुआ है तो वो कुछ कार्रवाई ज़रूर करे, नहीं तो… भाजपा की बूथ कमेटी दरअसल लूट कमेटी है.
समाजवादी पार्टी X अकाउंट पर वीडियो शेयर कर लिखा है कि फर्रुखाबाद लोकसभा के अलीगंज विधानसभा में बूथ संख्या-343 ग्राम खिरिया पमारान पर नाबालिग युवक द्वारा 8 बार भाजपा के पक्ष में वोट डाला गया. ये घटना निश्चित रूप से बूथ कैप्चरिंग को दर्शाती है. संज्ञान ले चुनाव आयोग. आरोपियों पर उचित कार्रवाई हो.
फर्रुखाबाद लोकसभा के अलीगंज विधानसभा में बूथ संख्या 343 ग्राम खिरिया पमारान पर नाबालिग युवक द्वारा 8 बार भाजपा के पक्ष में डाला गया वोट, ये घटना निश्चित रूप से बूथ कैप्चरिंग को दर्शाती है। संज्ञान ले चुनाव आयोग, आरोपियों पर उचित कार्रवाई हो
वहीं, कांग्रेस ने X पर लिखा है कि चुनाव आयोग जी देख रहे हैं. एक लड़का 8-8 बार वोट कर रहा है. अब तो जागिए.
इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने X पर लिखा, अपनी हार सामने देख कर भाजपा जनादेश को झुठलाने के लिए सरकारी तंत्र पर दबाव बना कर लोकतंत्र को लूटना चाहती है. कांग्रेस चुनावी ड्यूटी कर रहे सभी अधिकारियों से यह अपेक्षा करती है कि वो सत्ता के दबाव के सामने अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी न भूलें. वरना INDIA की सरकार बनते ही ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे कोई भी ‘संविधान की शपथ’ का अपमान करने से पहले 10 बार सोचेगा.
अपनी हार सामने देख कर भाजपा जनादेश को झुठलाने के लिए सरकारी तंत्र पर दबाव बना कर लोकतंत्र को लूटना चाहती है। कांग्रेस चुनावी ड्यूटी कर रहे सभी अधिकारियों से यह अपेक्षा करती है कि वो सत्ता के दबाव के सामने अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी न भूलें। वरना INDIA की सरकार बनते ही ऐसी…
महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा (Alka Lamba) ने लिखा मुख्य चुनाव आयुक्त को शायरी और मुशायरे से फुर्सत मिल गयी हो, तो Nation Wants to Know! ये लड़का 8-8 बार BJP को मतदान किस Technology के आधार पर कर रहा है? यहां तो पूरा चुनाव आयोग ही Hacked है.
मुख्य चुनाव आयुक्त को शायरी और मुशायरे से फुर्सत मिल गयी हो तो Nation Wants to Know! ये लड़का 8-8 बार BJP को मतदान किस Technology के आधार पर कर रहा है? यहां तो पूरा चुनाव आयोग ही Hacked है
वहीं, एटा के नया गांव थाने में ARO प्रतीत त्रिपाठी की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने IPC की धारा 171F, 419 के साथ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 128/ 132/ 136 और आईटी एक्ट 66 की धारा में केस दर्ज किया है.
एटा के अपर जिलाधिकारी आयुष चौधरी ने ‘आजतक’ को बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है. इसकी जांच की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. वीडियो में दिख रहे आरोपी पर एफआईआर दर्ज की गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.