स्वाति मालीवाल पर हुए हमले पर राजधानी दिल्ली में जमकर सियासत हो रही है. देर रात कोर्ट ने विभव कुमार को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सड़क पर उतरे और पार्टी नेताओं के सामने विरोध जताया. पार्टी नेताओं और आप कार्यालय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की।

इसके बाद वह पार्टी नेताओं के साथ भाजपा कार्यालय गए। इस विरोध प्रदर्शन में राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा, संदीप पाठक समेत दिल्ली के सभी मंत्री, सांसद और पार्षद भी मौजूद रहे. दिल्ली पुलिस ने पार्टी नेताओं को भाजपा कार्यालय में प्रवेश करने से रोक दिया, जिसके बाद अरविंद केजरीवाल दिल्ली पुलिस बैरिकेड के पास वरिष्ठ आप नेताओं के साथ बैठे। हालांकि, बाद में वह आम आदमी पार्टी मुख्यालय लौट आए। इससे पहले केजरीवाल ने कहा कि हम 30 मिनट बैठेंगे. अगर भाजपा हमें गिरफ्तार नहीं करती है तो यह उनकी हार होगी।’

By admin