आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से कथित बदतमीजी के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. AAP की नेता आतिशी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया कि इस घटना के वीडियो ने देश के सामने सच रख दिया है कि सारे आरोप झूठे हैं. आतिशी ने कहा कि बिभव कुमार ने भी स्वाति मालीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आतिशी ने कहा कि जिस दिन से अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आए हैं, बीजेपी परेशान है. उनके खिलाफ लगातार साजिश रची जा रही है. आतिशी ने कहा कि स्वाति मालीवाल इस साजिश का चेहरा बन गई हैं.

आतिशी ने कहा कि BJP ने साजिश के तहत स्वाति मालीवाल को CM अरविंद केजरीवाल के घर 13 मई को भेजा गया. स्वाति मालीवाल इस षड्यंत्र का चेहरा थीं और वह बिना अपाइंटमेंट के वहां पहुंची. CM वहां मौजूद नहीं थे, तो वे बच गए. FIR में स्वाति कहती हैं कि बेरहमी से मारपीट हुई. वे दर्द में कराह रही थीं. लेकिन जो वीडियो आज सामने आया है, वो इसके विपरीत दिखाई देता है. ऊंची आवाज में बिभव कुमार को धमका रही हैं, पुलिस को धमका रही हैं. उनके कपड़े फटे हुए नहीं है.

वहीं स्वाति मालीवाल के दावों पर सवाल उठाते हुए और दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर पोस्ट किया है. आज दोपहर से वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर सौरभ भारद्वाज एक्स पर पोस्ट कर स्वाति मालीवाल के दावों पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस 13 मई के वीडियो को देखकर कुछ बातें समझ में आती हैं.

1. महिला बता रही हैं कि वो पुलिस को कॉल कर चुकी हैं, इसका मतलब तथाकथित मार-पीट हो चुकी है.

2. सफारी सूट में जो अफसर हैं, वे सिक्योरिटी में लगे दिल्ली पुलिस के अफसर हैं. वो उन्हें एक बार भी नहीं कह रही हैं कि उन्हें बुरी तरह पीटा गया है.

3. आज 17 मई के वीडियो में दिखा कि वे ठीक से चल भी नहीं पा रही हैं. मगर तथाकथित गंभीर चोटों के तुरंत बाद भी इस वीडियो में वे आराम से सोफे पर बैठी फोन मिला रही हैं. खूब जोश में पुलिस और बिभव को धमका रही हैं.

By admin