झारखंड के नामकुम थाना क्षेत्र के लाली कोयनारटोली में मंगलवार की रात प्रेमी प्रमेश्वर महतो उर्फ दिव्येश की शादी उसकी प्रेमिका से ग्रामीणों और जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में करा दी गई. दूसरे दिन बुधवार की सुबह दिव्येश का शव उसके घर अनगड़ा राढ़ूजरा से मात्र 100 मीटर की दूरी पर पुआल के मचान में रस्सी के सहारे फंदे में लटका हुआ मिला.

सुबह जब दिव्येश की मां एवं अन्य ग्रामीण मवेशी को लेकर जंगल की ओर जाने लगे, तो मामले की जानकारी मिली. आनन-फानन में शव को फंदे से उतारा गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गया. दिव्येश के परिजनों ने प्रेमिका के घरवालों पर हत्या कर शव को वहां लाकर लटका देने का आरोप लगाया है.

गौरतलब हो कि पिछले कई दिनों से दोनों के परिवार के बीच शादी को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों का छेका (एंगेजमेंट) भी हो चुका था. 13 जुलाई को शादी के लिए कार्ड भी छप चुका था. दिव्येश के घरवालों का कहना था कि लड़की किसी दूसरे युवक से भी बातचीत करती है इसलिए वे लोग शादी से सहमत नहीं हैं.

वहीं, दूसरी ओर लड़की के घरवाले शादी के लिए दबाव बनाए हुए थे क्योंकि दिव्येश लड़की के घर आता-जाात था. इसके अलावा वह लड़की को घुमाने भी ले जाया करता था. इधर, मंगलवार की रात दोनों (प्रेमी-प्रेमिका) को ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में लड़की के घर कोयनारटोली में बुलाया गया.

इसके बाद लड़के से लड़की के मांग में सिंदूर भरवा दिया गया. इस दौरान लड़के वाले भी वहां मौजूद थे. दोनों परिवार के बीच फिर से विवाद हो गया. लड़के वाले गुस्से में लड़के को लड़की के घर पर ही छोड़कर वहां से चले आए. सुबह लड़के का शव लटकता हुआ मिला. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.

घटना के बाद मृतक लड़के के आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने परिवार की महिला के साथ अन्य ग्रामीण महिलाएं राढ़ूजरा से 5 किलोमीटर की दूरी कोयनारटोली पहुंच गए. उन्होंने लड़की वालों के घर हंगामा किया और मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर लड़की को घर से खींचकर बाहर निकाला और मारपीट करते हुए लड़के के घर ले आए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की को सुरक्षित थाना ले आई.

इस संबंध में लड़के के भाई की तरफ से लड़की के पिता, भाई और जीजा पर हत्या कर शव लटका देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. टाटीसिल्वे थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है. जो भी दोषी होंगे उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

मृतक की बड़ी बहन ललिता देवी ने बताया कि उसके भाई की हत्या कर शव को फांसी के फंदे से लटका दिया गया है. उसका भाई काम करने गया था. वहीं से लड़की के परिजन उसको उठाकर ले गए और दो दिन तक जहां-तहां रखा. दबाव बनाने पर ग्राम सभा हुई और वहीं जबरन शादी करा दी गई. लड़की का किसी दूसरे लड़के से भी अफेयर था. इसलिए उसका भाई दिव्येश शादी से इंकार कर रहा था.

वहीं, इस मामले में लड़की के पिता जेठवा महतो का कहना है कि लड़का बराबर घर आता था और जब एंगेजमेंट हो गई थी, तो लड़की को घुमाने भी ले जा रहा था. जब हम लोग मेहमान के घर गए थे, तो ये हमारे ही घर में दो दिन रुका था. दोनों लड़का लड़की साथ में था.

गांव वाले इसका विरोध किया और ग्रामीण जमा हो गए. तब आनन-फानन में मेहमान के घर से वापस आ गए. पंचायत के प्रतिनिधिमंडल के समक्ष दोनों की शादी करा दी गई. ऐसे में हम अपने ही दामाद की हत्या भला क्यों करेंगे. वहीं, लड़की प्रमिला कुमारी ने भी बताया कि रात में पंचायत में उनका शादी हुई. रात को दोनों सोए हुये थे. इसी बीच कब उठ कर दिव्येश चला गया, उसे नहीं मालूम. सुबह जब सुचना मिली कि दिव्येश का शव मिला है, तो वो जाना चाह रही थी. मगर, घर वालों ने नहीं जाने दिया.

By admin