केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां स्व. माधवी राजे सिंधिया का पार्थिव शरीर ग्वालियर पहुंच गया है. उन्हें श्रद्धांजलि देने लोगों की भारी भीड़ जमा है. माधवी राजे सिंधिया पिछले तीन महीने से दिल्ली एम्स में भर्ती थीं. वे कुछ समय से वेंटिलेटर पर थीं. उनका यहां सेप्सिस के साथ निमोनिया का इलाज चल रहा था. उनका अंतिम संस्कार कल यानी 16 मई को शाम 5 बजे होगा. उनके निधन पर प्रदेश की राजनीति से जुड़े कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि कई हस्तियां उमड़ पड़ी हैं.
#WATCH | Madhya Pradesh: Mortal remains of Madhavi Raje Scindia, mother of Union Minister Jyotiraditya Scindia and erstwhile ‘Rajmata’ of the Gwalior Royal Family brought to her residence in Gwalior pic.twitter.com/688LwjwNEn
— ANI (@ANI) May 16, 2024
स्व. माधवी राजे के पार्थिव शरीर को दोपहर 12:30 से 2:30 बजे अंतिम दर्शन के लिए ग्वालियर में उनके महल में रखा जाएगा. दोपहर 3.30 बजे महल से उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी. शाम 5 बजे सिंधिया छतरी पर राजमाता का अंतिम संस्कार होगा. अंतिम संस्कार में तीन राज्यों के मुख्यमंत्री और कई राज परिवार शामिल होंगे. राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु सहाय भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. उनके अलावा नेपाल, कश्मीर, बड़ौदा, धौलपुर राजपरिवार के सदस्य भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. छतरी पर अंतिम संस्कार में 20 हजार लोग शामिल होंगे.
ग्वालियर से पहले माधवी राजे का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए सिंधिया के दिल्ली आवास पर रखा गया था. यहां पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. उनके साथ-साथ कांग्रेस के सांसद विवेक तंखा ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.
राजमाता माधवी राजे सिंधिया के अंतिम यात्रा में दो दर्जन से अधिक छोटी-बड़ी रियासतों के राज परिवारों से जुड़े सदस्य भाग लेने पहुंचेंगे. इसके साथ ही, MP सीएम डॉ मोहन यादव, छत्तीसगढ़ CM विष्णु साय और राजस्थान CM भजनलाल शर्मा सहित अनेक मंत्री अंत्येष्ठि में शामिल होंगे. वहीं, चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने आज बाजार बंद रखने का ऐलान किया है.