भागलपुर: जल्द ही भागलपुर के बाइपास स्थित निर्माणाधीन रिक्शाडीह बस स्टैंड से लोगों को बस मिलने लगेगी। इसको लेकर जिलाधिकारी नवल चौधरी ने बस स्टैंड का जायजा भी लिया। उन्होंने स्टैंड की जमीन को ठोस करने हेतु चल रहे निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जमीन को इस तरह से ठोस किया जाए कि बरसात या धूप के समय वाहन चालक या यात्री को कोई कठिनाई न हो।
यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रखने के लिए उन्होंने डिक्शन मोड़ और रेलवे स्टेशन पर चलने वाली बसों के मालिकों को जिला परिवहन पदाधिकारी से स्वघोषणा पत्र प्राप्त करने के निर्देश दिए।
स्वघोषणा पत्र में यह उल्लेख होना चाहिए कि बसें पुल पर या शहर के बीच में रुक-रुक कर सवारी नहीं उठाएंगी। इस नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पेनाल्टी चालान काटने के निर्देश दिए गए। यह चालान हजार रुपये से लेकर 2500 तक लग सकता है।