Test : भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी 246 रन के स्कोर पर सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने तीसरे सेशन के खेल में बिना नुकसान के 63 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 19 और यशस्वी जायसवाल 41 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हो चुकी है।
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने 37 और बेन डकेट ने 35 रन की पारी खेली।Test
भारत के लिए रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट लिए। वहीं, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इंग्लैंड की पारी 64.3 ओवर में समाप्त हुई।Test