सोशल मीडिया पर बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी झाँसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक स्मार्ट क्लासरूम में प्रोजेक्टर स्क्रीन पर अश्लील फिल्मी संगीत बज रहा है। छात्र सामने कुर्सियों पर बैठ जाते हैं और स्क्रीन पर फिल्म देखते हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद कुलपति ने जांच के आदेश दिये हैं. इस घटना को लेकर यूनिवर्सिटी के बाहर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं.

बताया जा रहा है कि ये वीडियो विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट स्टडीज के क्लासरूम का है. जिस स्क्रीन पर वीडियो चल रहा है उसके ठीक ऊपर दीवार पर आईएमएस- 101 लिखा हुआ है. आईएमएस मतलब इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड स्टडीज.

मालूम हो कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के किये विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्मार्ट क्लास रूम का इंतजाम किया है. जिसमें ब्लैकबोर्ड की जगह डिजिटल स्क्रीन लगाई गई है. लेकिन अब इसी स्क्रीन पर अश्लील फिल्मी गाने चलने का वीडियो सामने आने के सवाल उठ रहे हैं.

जिस वक्त स्क्रीन पर गाने चल रहे थे, क्लासरूम में कई सारे छात्र मौजूद थे. उनमें से किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया.

फिलहाल, वीडियो का संज्ञान लेकर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति विनय सिंह ने जांच के आदेश दे दिए हैं. उनका कहना है कि मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ कहा है कि इस तरह की घटना को हल्के में नहीं लिया जाएगा.

उधर, विश्वविद्यालय के क्लासरूम में लगे प्रोजेक्टर में अश्लील गाने चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. यूजर्स इसको लेकर गंभीर सवाल उठा रहे हैं, साथ दोषी छात्रों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हालांकि, जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *