प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नंदुरबार में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस शासित कर्नाटक में धर्म आधारित आरक्षण देने का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने पूछा कि कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण क्यों है? पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं, आरक्षण नहीं छिनने दूंगा. उन्होंने देश की सबसे पुरानी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति हड़पने की साजिश रच रही है. पीएम मोदी ने बिना नाम लिए सैम पित्रोदा और राहुल गांधी पर निशाना साधा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से कांग्रेस शासित कर्नाटक में धर्म आधारित आरक्षण की बात को सामने रखा. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में पूछा कि कांग्रेस में धर्म आधारित आरक्षण क्यों? पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति हड़पने की साजिश में है. साथ ही कहा कि वह जब तक जिंदा है, आरक्षण के अधिकार को कोई छीन नहीं सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘एक तरफ कांग्रेस कहती है कि मोदी आपकी कब्र खुदेगी. एक तरफ नकली शिवसेना मुझे गाड़ने की बात करती है. मैंने बालासाहब ठाकरे को बहुत करीब से देखा है. ये लोग जीते जी भी मोदी को जमीन में नहीं गाड़ पाएंगे.’ पीएम मोदी ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सैम पित्रोदा की टिप्पणी का हवाला देते हुए पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘शहजादे के अंकल ने रंगभेदी टिपण्णी की है. शहजादे के गुरु ने अमरीका से कहा है कि राम मंदिर का रामनवमी उत्सव आइडिया ऑफ़ इंडिया के खिलाफ है. मोदी मंदिर जाते तो भी इनके पेट में चूहे दौड़ते हैं. क्या मंदिर जाना देशद्रोह है? भारत का अस्तिस्त्व भी राम से है और प्रेरणा पुंज भी राम हैं.’ बता दें कि एक अखबार को दिए इंटरव्यू में सैम पित्रोदा ने कहा था कि पूरब के लोग चाइनीज जैसे और दक्षिण भारत के लोग अफ्रीकी जैसे दिखते हैं.