Hoshiarpur : लोकसभा सीट होशियारपुर से बसपा उम्मीदवार राकेश सुमन ने पार्टी को झटका देते हुए बुधवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। चंडीगढ़ में उन्हें मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आप में शामिल करवाया। आप इसे बड़ा राजनीतिक निशाना मान रही है।
होशियारपुर से थे बसपा उम्मीदवार
बता दें कि बसपा हाईकमान ने पंद्रह दिन पहले राकेश सुमन को लोकसभा सीट होशियारपुर से उम्मीदवार घोषित किया था। बसपा के कार्यकर्ताओं ने राकेश सुमन के लिए चुनावी तैयारियां भी शुरू कर दी थी।
लेकिन आप ने ऐसा न जाने कौन सा राजनीतिक पासा फेंका कि बसपा का उम्मीदवार ही आप में शामिल हो गया। अचानक राजनीतिक बदले हालात से बसपा के सामने अब एक बार फिर से उम्मीदवार के चेहरे की तलाश की चुनौती खड़ी हो गई है।