Lok Sabha Elections 2024 Phase 3 : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर मतदान होगा। इनमें गुजरात की 25, उत्तर प्रदेश की 10, महाराष्ट्र की 11 और कर्नाटक की 14 सीटें शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह किया। उन्होंने अहमदाबाद के निशान हाई स्कूल में मतदान किया. तीसरे चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद पीएम मोदी ने वोटिंग बूथ से बाहर आकर बच्चों के साथ मस्ती भी की. उसने बच्चे को अपनी गोद में लिया और उसे सहलाया। पोलिंग बूथ से निकलने के बाद पीएम मोदी ने मीडिया से भी बातचीत की.
मीडिया से बात करने के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ वहां मौजूद थे। इस दौरान पीएम मोदी ने सभी से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की अपील की है। पीएम मोदी ने कहा, “ये जो लोग दिन-रात दौड़ कर रहे हैं, अपने स्वास्थ्य की भी चिंता कीजिए। मीडिया की प्रतियोगिता भी इतनी है कि आपको समय से आगे दौड़ना पड़ता है। मैं तो यही प्रार्थना करुंगा अपने पुराने साथियों से की अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखिए और पानी ज्यादा पीजिए। इससे स्वास्थ्य बेहतर रहेगा और एनर्जी भी बनी रहती है।”
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi shares a light-hearted moment with a child as he greets people after casting his vote at a polling booth in Ahmedabad, Gujarat #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/h1QI7l1dDD
— ANI (@ANI) May 7, 2024