टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में मिस्टर सोढ़ी का रोल प्ले करने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह बीते कई दिनों से लापता है. पुलिस उन्हें ढूंढने की तमाम कोशिशें कर रही है, लेकिन एक्टर को लेकर अब तक कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है. गुरुचरण के अचानक यूं गायब होने से परिवार काफी दुखी है. एक्टर के फैमिली मेंबर्स उनके सही सलामत घर लौटने की आस में प्रार्थना कर रहे हैं. एक्टर के पिता ने अब एक बार फिर बेटे को लेकर फिर से चिंता जाहिर की है.
गुरुचरण के पिता हरगीत सिंह ने अपने बेटे के गुमशुदा होने से पहले उनके साथ बिताया हुआ आखिरी दिन याद किया.TOI संग बातचीत में उन्होंने बताया कि दिल्ली में गुरुचरण ने उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया था. उन्होंने बेटे संग घर में ही टाइम स्पेंड किया था. गुरुचरण ने उनके लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी शेयर की थी.
एक्टर के पिता बोले- कोई खास सेलिब्रेशन नहीं हुआ था. लेकिन हम सभी घर में एक साथ थे, इसलिए काफी अच्छा लगा. अगले दिन वो मुबंई जाने वाला था. जो भी हुआ है वो बहुत ज्यादा शॉकिंग है. हमें समझ नहीं आ रहा कि हम इससे कैसे डील करें. हम सब बहुत ज्यादा परेशान हैं.
गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल को दिल्ली से मुंबई जाने के लिए निकले थे. लेकिन उसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चला. वो ना दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे और ना ही मुंबई. बेटे के ना मिलने पर एक्टर के पिता ने 25 अप्रैल को पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी.
जांच के दौरान बीते दिनों पुलिस के हाथ एक CCTV फुटेज भी लगी थी. एक्टर को दिल्ली के पालम समेत कई इलाकों के CCTV में पीठ पर बैग टांगे पैदल जाते हुए देखा गया. गुरुचरण ने दिल्ली में ATM से लगभग 7 हजार रुपए भी निकाले थे. 24 अप्रैल तक एक्टर का फोन भी काम कर रहा था, लेकिन फिर वो स्विचड ऑफ बताने लगा.
पुलिस छानबीन में ये भी कयास लगाया कि एक्टर ने खुद ही अपने लापता होने की साजिश रची है. हालांकि, गुरुचरण को लेकर कोई ठोस सबूत या जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. एक्टर का परिवार और उनके फैंस एक्टर के घर लौटने के इंतजार में हैं.