यूपी के बिजनौर में एक छात्र ने अपनी महिला टीचर को गोली मार दी. छात्र ने क्लास रूम में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया. महिला टीचर कंप्यूटर सेंटर में पढ़ा रही थी. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है. आरोपी छात्र फिलहाल फरार है. उसकी तलाश में टीमें लगा दी गई हैं.
पूरा मामला थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के एक कंप्यूटर सेंटर का है, जहां छात्र ने क्लास लेते समय महिला टीचर को गोली मार दी. गोली लगने से टीचर गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल अवस्था में टीचर को हायर सेंटर रेफर किया गया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, गोली मारने के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया.
उधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. फरार छात्र की तलाश की जा रही है. गोली चलाने के पीछे वजह सामने नहीं आई है. जांच जारी है.
मामले में कंप्यूटर सेंटर के स्टाफ के मेंबर ने बताया कि जिस वक्त महिला टीचर कोमल को गोली मारी गई, उस वक्त वह क्लास अटेंड कर रही थी. अचानक फायरिंग की आवाज आने पर स्टाफ क्लासरूम की तरफ दौड़ा तो देखा कि महिला टीचर को गोली लगी हुई थी. बताया गया कि गोली मारने वाला आरोपी सेंटर का पूर्व छात्र है.
घटना के बाबत एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर टीचर को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. गोली मारने वाले छात्र का पता लग गया है, उसका नाम प्रशांत है. शीघ्र ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.