बदायूं से सपा प्रत्याशी और सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव की निजी जिंदगी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस घटना के बाद बदायूं की राजनीति में भूचाल गया. फोटो में दिखाई दे रहा है कि आदित्य यादव लड़कियों के साथ पूल पार्टी कर रहे हैं. आदित्य की इन पर्सनल फोटो को जिसने X पर अपलोड किया. उसे बीजेपी का समर्थक बताया जा रहा है.

वायरल फोटोस पर आदित्य यादव का कहना है कि ये उनके स्टूडेंट लाइफ की फोटो हैं, जो बीजेपी आईडी सेल द्वारा वायरल की जा रही हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि फोटो में जो लड़कियां दिखाई दे रही हैं उनमें से कुछ उनकी दोस्त हैं और बहन जैसी है जो उन्हें राखी बांधती है. साथ ही पत्नी की सहेलियां हैं. इस तरह के फोटो वायरल कर भाजपा ने उन लड़कियों की निजता का भी उल्लंघन किया है. जिससे उनका चरित्र साफ दर्शाता है कि चुनाव और राजनीति के लिए यह लोग किस स्तर तक गिर सकते हैं.

By admin