पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। दुबई में अरिजीत सिंह के म्यूजिकल कॉन्सर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें माहिरा खान गायकी का आनंद लेती नजर आ रही हैं।

कॉन्सर्ट में अरिजीत सिंह ने माहिरा खान की फिल्म ‘रईस’ का मशहूर गाना ‘जालिमा’ गाया। वायरल वीडियो में अरिजीत सिंह दर्शकों को माहिरा खान के बारे में बताते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, गायक पहली नज़र में माहिरा को पहचान नहीं पाए थे।

अरिजीत सिंह वीडियो में कहते हैं, “आप लोगों को हैरान होना चाहिए, क्या मैं खुलासा कर दूं? मैं बेहतर तरीके से खुलासा करता हूं। क्या हम कैमरा इस ओर कर सकते हैं? मैं इन शख्स को पहचानने की कोशिश कर रहा था, तब मुझे याद आया कि मैंने इनके लिए गाना गाया है। देवियों और सज्जनों, माहिरा खान मेरे सामने बैठी हुई हैं। सोचिए कि मैंने उनका गाना ‘जालिमा’ गाया और यह उनका गाना है। वे गा रही हैं और खड़ी हैं और मैं उन्हें पहचान नहीं पाया। मुझे माफ कर दीजिए। मैम, आपका आभार और बहुत-बहुत धन्यवाद।”

माहिरा खान काले कपड़ों में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने दर्शकों की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

एक्ट्रेस ने पिछले साल अक्टूबर में दूसरी बार पाकिस्तानी बिजनेसमैन सलीम करीम से शादी की थी। हाल ही में, उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘रेडिट’ में एक पोस्ट चर्चा में है, जिसमें दावा किया गया है कि माहिरा खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं।

सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, “मुझे करीबी सूत्रों से पता चला है कि माहिरा खान नेटफ्लिक्स के बड़े प्रोजेक्ट और फिल्म से बाहर हो गई हैं। उन्हें उम्मीद है कि वे अगस्त या सितंबर में दूसरी बार मां बनेंगी। इसे लेकर जल्द खुलासा हो सकता है या फिर वह बेबी के जन्म के बाद जानकारी दे सकती हैं।”

बता दें कि माहिरा खान ने पाकिस्तान के कई लोकप्रिय शो जैसे ‘हमसफर’, ‘बिन रोए’, ‘हम कहां से सच्चे थे’ और ‘रजिया’ में काम किया है। उन्होंने साल 2016 में फिल्म ‘रईस’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें शाहरुख खान नजर आए थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *