रविवार सुबह इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत उत्तरी मालुकु में हल्माहेरा द्वीप पर स्थित माउंट इबू ज्वालामुखी में भारी विस्फोट हुआ। इस तेज धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया और लोग घबराकर घरों से बाहर भागने लगे।
विस्फोट के बाद 3500 मीटर ऊंची राख आसमान में उठ गई। सेंटर फॉर वल्केनोलॉजी एंड जियोलॉजिकल हैजर्ड मिटिगेशन (पीवीएमबीजी) ने बताया कि विस्फोट स्थानीय समयानुसार रात 12:37 बजे हुआ और करीब 206 सेकंड तक चला।
ज्वालामुखी समुद्र तल से 1325 मीटर ऊंचाई पर स्थित है। इसे हाईएस्ट लेवल चार से नीचे दूसरे खतरे के स्तर के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
पीवीएमबीजी ने लोगों को क्रेटर (ज्वालामुखी पहाड़ का मुख) से 3.5 किलोमीटर के दायरे में गतिविधियां न करने का आह्वान किया है। अधिकारियों ने लोगों से घरों से बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क और चश्मा पहनने और ज्वालामुखी की राख गिरने की आशंका से बचने का आग्रह किया है।
इंडोनेशिया, प्रशांत महासागर के “रिंग ऑफ फायर” वाले क्षेत्र में स्थित है, जिसके कारण इस इलाके में लगातार भूकंपीय और ज्वालामुखीय गतिविधि होती रहती है। इसी महीने की शुरुआत में, उत्तरी सुलावेसी में माउंट रुआंग में भी विस्फोट हुआ था, जिसके कारण हजारों लोगों को वहां से निकलना पड़ा था।