Mohalla bus schemeMohalla bus scheme

Mohalla bus scheme : मोहल्ला बस में सफर के दौरान कैलाश गहलोत ने ‘आजतक‘ से खास बातचीत में बताया कि मैन्युफैक्चरर द्वारा यह पहली बस भेजी गई है. फिलहाल इन बसों की जांच की जा रही है. परिवहन विभाग इसका लगातार निरीक्षण कर रही है, जिसके तहत इस बात की जांच की जाती है कि यात्रियों को बस के अंदर आने और बाहर जाने में असुविधा ना हो.

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने साल 2023 के बजट में हर छोटे इलाके में मोहल्ला क्लीनिक खोलने के तर्ज पर, तंग गलियों में 2 हजार से ज़्यादा मोहल्ला बसों को चलाने का ऐलान किया था. मंगलवार को केजरीवाल सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने प्रोटोटाइप मोहल्ला बस खुद चलाकर निरिक्षण किया और टेस्ट राइड कर ये जानने की कोशिश की है कि यात्रियों के लिए बस कितनी कंफर्टेबल है. वहीं, मोहल्ला बस में सवार होकर मंत्री कैलाश गहलोत ने राजघाट डिपो से दिल्ली विधानसभा तक सफर भी किया. Mohalla bus scheme

मोहल्ला बस में सफर के दौरान कैलाश गहलोत ने ‘आजतक’ से खास बातचीत में बताया कि मैन्युफैक्चरर द्वारा यह पहली बस भेजी गई है. फिलहाल इन बसों की जांच की जा रही है. परिवहन विभाग इसका लगातार निरीक्षण कर रही है, जिसके तहत इस बात की जांच की जाती है कि यात्रियों को बस के अंदर आने और बाहर जाने में असुविधा ना हो. जैसे बस के अंदर कोई शार्प पॉइंट तो मौजूद नहीं है जिससे यात्री को चोट लग जाए. साथ ही, इस बात की जांच भी की जाती है की सीट कंफर्टेबल है या नहीं.Mohalla bus scheme

मंत्री ने गिनाईं मोहल्ला बस की खासियत

मोहल्ला बस की खासियत गिनाते हुए परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली वालों के साथ साथ मोहल्ला बस का सरकार को भी बेसब्री से इंतजार है. इस प्रोजेक्ट को काफी नजदीक से मॉनिटर किया गया है. काफी लोग(BJP) अलग-अलग तरह की बातें बनाते हैं लेकिन उसमें कोई सच्चाई नहीं है. दिल्ली सरकार ने पहली बार 9 मीटर की छोटी बसें ऑर्डर की हैं. मोहल्ला बस एक इलेक्ट्रॉनिक बस है और उसमें 23 सीट होंगी, जबकि बड़ी बसों में 35 सीट्स होती है. हर बस की तरह मोहल्ला बस में भी एक सीट दिव्यांग के लिए आरक्षित है. मोहल्ला बस में सीसीटीवी के अलावा पैनिक बटन, जीपीएस, दिव्यांगों के व्हीलचेयर की एंट्री के लिए ऑटोमेटिक स्लाइड की तकनीक भी मौजूद है.Mohalla bus scheme

एक बार चार्ज होने पर चलेगी 150 किमी

आगे कैलाश गहलोत ने कहा ‘मोहल्ला बस एक इलेक्ट्रॉनिक बस है, ऐसे में ड्राइवर को बस के सभी कंट्रोल दिए गए हैं. जैसे गेट बंद करना या खोलना, बैटरी की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी, और फॉल्ट आने पर बिजली के कनेक्शन को कट करने का कंट्रोल भी बस ड्राइवर के सामने मौजूद है. एक बार चार्ज होने पर मोहल्ला बस करीब 150 किलोमीटर तक चल सकेगी.Mohalla bus scheme

By admin