प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ईवीएम-वीवीपैट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विपक्ष पर निशाना साधा। प्रधान मंत्री मोदी ने कहा, आज सुप्रीम कोर्ट ने साफ-साफ कह दिया है कि बैलेट पेपर वाला दौर वापस लौटकर नहीं आएगा. उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर सीधा हमला बोला और कहा कि मतपेटी लूटने वालों को आज करारा जवाब मिला होगा. पीएम मोदी ने कहा कि आज जब पूरी दुनिया भारतीय व्यवस्था की प्रशंसा कर रही है तो ये लोग निजी स्वार्थ के लिए दुर्भावनापूर्वक ईवीएम को बदनाम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को बिहार के अररिया में एक जनसभा को संबोधित किया.

‘EVM के नाम पर जनता में भ्रम पैदा किया’

पीएम मोदी ने कहा, आज का दिन लोकतंत्र के लिए खुशी का दिन है. पहले यहां RJD और कांग्रेस के शासन में बैलट पेपर के नाम पर लोगों का हक लूटा जाता था. इनकी सरकार में चुनाव में वोट लूट लिए जाते हैं. इसलिए ये EVM हटाना चाहते हैं. INDI गठबंधन के हर नेता ने EVM को लेकर जनता के मन में संदेह पैदा करने का पाप किया है. अभी 2 घंटे पहले लोगों को सुप्रीम कोर्ट ने ऐसी लताड़ लगाई है. करारा तमाचा मारा है कि ये देख नहीं पा रहे हैं. विपक्ष को माफी मांगनी चाहिए.

पीएम का कहना था कि राजद, कांग्रेस को संविधान और देश की परवाह नहीं है. आज देश के लोकतंत्र और बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की ताकत देखिए, आज सुप्रीम कोर्ट ने मतपेटियों को लूटने का इरादा रखने वालों को ऐसा गहरा झटका दिया है कि उनके सारे सपने चूर-चूर हो गए हैं. अररिया और सुपौल का ये स्नेह मेरे लिए बहुत बड़ी ऊर्जा है. बहुत बड़ी शक्ति है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके इस कर्ज को उतारने के लिए मैं और ज्यादा मेहनत करूंगा और तीसरे कार्यकाल में आपके हित में, देश के हित में और ज्यादा बड़े फैसले देश लेने वाला है.

पीएम मोदी का कहना था कि आज जब पूरी दुनिया भारत के लोकतंत्र की, भारत की चुनाव प्रक्रिया की, चुनाव में टेक्नोलॉजी के उपयोग की वाहवाही करती है, तब ये लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए EVM को बदनाम करने पर लगे पड़े थे. इन्होंने लोकतंत्र के साथ लगातार विश्वासघात करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा, चुनाव के दौरान आपस में चाहे कितनी ही तू-तू मैं-मैं हो, पर जहां पर भी चुनाव हो रहा है वहां के इलाके के लोग घर-घर से निकलकर वोट डालें.

By admin