जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। वहीं, नियंत्रण रेखा (LoC) पर भी दोनों देशों की सेनाएं नजदीक आ गई है। पाकिस्तान की तरफ से बार-बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रही है। चौथी रात में भी पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर किया गया। पाकिस्तानी आर्मी ने कुपवाड़ा और पुंछ जिलों के समीप इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार से छोटे हथियारों से गोलीबारी की जिसका भारतीय सेना ने भी प्रभावी और अक्रामक ढंग से जवाब दिया।
बता दें कि, तीसरी रात भी पाकिस्तान सेनी की चौकियों ने तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर के विपरित क्षेत्रों में छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरु की जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। वहीं, पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना एक्शन रूप में है। भारत ने जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं। वहीं, उरी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकी मारे गए थे, लेकिन इस बीच पाकिस्तान की हरकतें बंद नहीं हो रही है।