देश की राजधानी दिल्ली में छठी बार ट्रिपल इंजन की सरकार बना गई है बीजेपी ने मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में जीत हासिल कर अब हरियाणा के बाद दिल्ली में भी ट्रिपल इंजन की सरकार बना डाली है दिल्ली मेयर चुनाव में बीजेपी के राजा इकबाल सिंह और डिप्टी मेयर पद पर जय भगवान यादव को जीत मिली है मेयर पद के लिए बीजेपी के राजा इकबाल सिंह को 133 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार मनदीप को सिर्फ 8 वोट मिले है, हालांकि आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में हिस्सा नहीं लिया था.
बोल सकते है.. बीजेपी ने पहले 27 साल का सुखा विधानसभा चुनाव में खत्म किया और विधानसभा चुनाव में सरकार बनाई और अब मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव भी जीतकर बीजेपी ने राजधानी दिल्ली में ट्रिपल इंजन की सरकार बना ली है चुनाव में विजय हासिल करने के बाद राजा इकबाल सिंह ने कहा कि- दिल्ली की जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया है और अब पार्टी पर शहर की समस्याओं को सुलझाने की जिम्मेदारी है साथ ही उन्होंने कहा कि स्थायी समिति के चुनाव जल्द ही कराए जाएंगे, हालांकि बीजेपी की जीत पर आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सवाल उठाए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा से जोड़-तोड़ की राजनीतिक की है और इसी वजह से आम आदमी पार्टी ने इस मेयर चुनाव का बहिष्कार किया था लेकिन आम आदमी पार्टी के आरोपों का जवाब बीजेपी ने देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का असली चेहरा दिल्ली की जनता के सामने आ गया है दिल्ली की जनता ने पहले आम आदमी पार्टी को विधानसभा चुनाव नें आईना दिखाया और उन्हे पहले ही पता चला गया था वो चुनाव नहीं जीतने वाले है, इसलिए आम आदमी पार्टी ने पहले ही चुनाव से वॉकआउट कर लिया..
हालांकि अब बोल सकते है दिल्ली में बीजेपी की ट्रिपल इंजन की सरकार है, विधानसभा चुनाव में फेतह करन के बाद अब मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव भी बीजेपी जीत गई है लेकिन अब बीजेपी पर जिम्मेदारियां काफी है.. क्योंकि पहले ही विधानसभा चुनाव में बड़े बड़े वादे बीजेपी ने किए है जिसमे से कई वादे अभी तक पूरे नहीं हुए है.. जिसको लेकर आम आदमी पार्टी लगातार सवाल पूछ रही है और अब मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव में जीत हासिल करने के बाद बीजेपी के लिए चुनौतारियां काफी होगी.. ।
