हरियाणा से इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है । नायब सिंह सैनी सरकार ने हरियाणा सिविल सर्विस (HCS) से जबरन रिटायर किए गए 2011 बैच के अधिकारी रीगन कुमार को अब बर्खास्त कर दिया है। रीगन कुमार पर महिला अधिकारी के यौन उत्पीड़न और अनुशासनहीनता में यह कार्रवाई की गई है।
बता दें कि, रीगन कुमार को 29 जनवरी 2025 को जबरन रिटायर कर दिया गया था । HPSC से सहमति मिलने के बाद राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अधिकारी की जबरन सेवानिवृत्ति को बर्खास्तगी में बदल दिया है। वहीं, यह आदेश 29 जनवरी से लागू होगा।
वहीं, सीएम नायब सिंह सैनी सरकार का यह पहला मामला है जब किसी HCS अधिकारी को बर्खास्त किया गया है। बता दें कि, इससे पहले साल 2021 में मनोहर लाल सरकार ने नौकरियां बेचने के आरोप में HCS के तत्कालीन डिप्टी सेक्रेटरी अनिल नागर को बर्खास्त कर दिया था।