PM मोदी का आतंकियों को कड़ा संदेश
पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हमले में आतकिंयों ने लोगों से उनका धर्म पूछकर गोलियां से भून दिया
जी हां, अगर मुस्लमान है, तो जीवनदान है,
अगर हिंदू है, तो मौत मुमकिन है…
ऐसा पहली बार हुआ है…. जब आतंकियों ने एक-एक करके 26 पर्यटकों को अपना निशाना बनाया, और सिर्फ इसलिए मार दिया कि, वे सभी हिंदू थे… कहा जाता है कि, आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता… आतंकवाद के लिए कोई इंसानियत नहीं होती, आतंकवाद के लिए कोई रहम और दया नहीं होती…
इस हादसे के बाद हर भारतीय की आंखों में ग़ुस्सा है, दिल में दर्द और होठों पर एक ही संकल्प- आतंकवाद का जड़ से सफाया हो, क्योंकि अब बर्दाश्त नहीं होगा, ये कत्ले आम।
ये हमला सिर्फ पहलगाम पर नहीं, पूरे भारत की आत्मा पर हमला है। लेकिन हर बार की तरह, इस बार भी भारत टूटेगा नहीं। डरेगा नहीं, झूकेगा नहीं। क्योंकि, “हम शांति चाहते हैं, लेकिन अगर हमें कोई छेड़ेगा, तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं”
और ये ही संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की धरती से पाकिस्तान को दिया है… उन्होंने मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सख्त लहजे में कहा दिया कि, आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी… उन्हें मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है…
22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मासूम और निहत्थे लोगों को बेरहमी से मार दिया गया, जिसकी वजह से देश व्यथित है… ये हमला पर्यटकों पर नहीं हुआ है, भारत की आत्मा पर हुआ है. जिन्होंने भी ये हमला किया है उन आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति आतंकियों की कमर तोड़ कर रहेगी…. और आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा… न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा… पूरा देश इस संकल्प पर अडिग है. भारत हर आतंकवादी, उसके आकाओं और उसके समर्थकों की पहचान करेगा, उन्हें ट्रैक करेगा और उन्हें सजा देगा…
भारत एक पुरानी सभ्यता और महान देश है, जिसको किसी भी आतंकी गतिविधियों से डराया नहीं जा सकता। ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम देने वाले लोगों को, आने वाले कुछ ही समय में ज़ोरदार जवाब मिलेगा।