पहलगाम में आतंकियों जो नरसंहार किया वो पूरे विश्व ने देखा हमारे निहत्थे लोगों पर आतंकियों ने तबड़तोड़ गोलियां चलाई उनसे उनका धर्म पूछा और मौत के घाट उतारा दिया लेकिन इस हमले के बाद भारत सरकार चुप नहीं बैठने वाली थी, CCS की बैठक के बाद पाकिस्तान पर कड़ प्रतिबंध लगाए गए और पीएम मोदी ने मुंहतोड़ जवाब देना की बात कही और देश की सभी राजनीतिक पार्टियों को सर्वदलीय बैठक के लिए न्योता भेजा ताकि एक सुर में पाकिस्तान को जवाब दिया जाए लेकिन हमेशा से देश के खिलाफ जाकर अपनी गलत बयानबाजी करने करने वाला औवेसी को पीएम मोदी ने इस मीटिंग का न्योता तक नहीं दिया जिसके बाद सांसद साहब औवेसी मिर्ची लग गई
औवेसी ने कहा कि प्रधानमंत्री मुझे एक घंटा नहीं दे सकते सांसद साहब औवेसी को ये बात इतना चुब गई कि, उन्होंने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू से फोन पर बातचीत की और कहा कि उन्हे न्योता क्यों नहीं दिया गया जवाब में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बैठक में सिर्फ उन्हे बुलाया जा रहा है जिनके पास पांच से दस सांसद है लेकिन अचानक से औवेसी साहब को इतनी चिंता क्यों होने लगे क्योंकि याद कीजिए ये वहीं ओवैसी ब्रदर्स है जो बोलते है 15 मिनट के लिए सेना हटा दो भरे मंच से औवेसी पुलिसकर्मियों की एक्टिंग करके दिखाते है जब औवेसी साहब को याद नहीं आई क्या पहलगाम में आतंकी हमले के बाद औवेसी क्यों हिंदुओं के प्रति सवंदेना जाते रहे है क्योंकि ये वहीं सांसद औवेसी है जो बार बार भरे मंच से भारत सरकार की नीति और भारतीय लोगों की अलोचन करते है
लेकिन इस बार पीएम मोदी ने इन सभी बुद्धि्जीवियों को उनकी असली औकात दिखा दी और पीएम मोदी ने साफ कर दिया अब कोई दोहरा चरित्र नहीं चलेगा और औवेसी को मीटिंग से बाहर रखने के फैसले का सभी देश वासि भी समर्थन कर रहे है क्योंकि पहलगाम में हमारे निहत्थे टूरिस्टों पर जब गोलियां चलाई गई उनसे पूछा गया हिंदु हो या मुस्लमान.. और जब जब देश में एकजुटता की बात आती है औवेसी जैसे कुछ लोग देश को बांटने का काम करते है और शायद ये ही हमारे देश का दुर्भाग्य है औवेसी जैसे लोग अब भी संसद में चुनकर आ रहे है… ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *