फरीदाबाद के सारन में एयरफोर्स रोड पर सोमवार को देर रात अगल-बगल के नफीसा गार्डन और सैफी गार्डन में चल रही दो समुदायों की शादियों के दौरान झगड़ा हो गया। जूठी प्लेट व नॉनवेज फेंकने को लेकर विवाद शुरू हुआ और फिर मारपीट हो गई। जिसके चलते एक युवक घायल हो गया।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही सारन थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। फिर पुलिस की मौजूदगी में ही दोनों शादी संपन्न हुई और विदाई के बाद ही पुलिस टीम वहां से लौटी। सोमवार की रात को सैफी गार्डन में कपड़ा कॉलोनी के रहने वाले मनोज की बहन की शादी का कार्यक्रम चल रहा था। जबकि नफीसा गार्डन में शमीम की शादी का कार्यक्रम था।
बता दें कि, नफीसा गार्डन में आयोजित शादी समारोह में आए कुछ लोगों ने दूसरे समारोह में लगे खाने के स्टॉल के पास जूठी प्लेट और नॉनवेज फेंक दिया। मनोज नफीसा गार्डन पहुंचा और इसका विरोध जताया। आरोप है कि इसी बात पर वहां मौजूद कुछ युवक भड़क गए और मनोज से मारपीट शुरू कर दी। इसमें मनोज को चोट लगी। मनोज को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
वहीं, इसके बाद दोनों समुदाय के शादी समारोह में मौजूद लोगों में तनाव बढ़ गया। इसकी सूचना पाते ही एक धार्मिक संगठन के लोग भी वहां पहुंच गए। समारोह से ही किसी ने डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही सारन थाना, पवर्तीय कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी थाना से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों के लोगों को पुलिस ने शांत कराया। पुलिस टीमों ने मौके पर मौजूद होकर दोनों समुदायों का शादी समारोह संपन्न कराया। मामले में किसी पक्ष ने शिकायत पुलिस को नहीं दी है। पुलिस टीम अपने स्तर पर मामले में जांच कर रही है।