हरियाणा की नायब सरकार ने मंहगाई भत्ते को मंजूरी दे दी है। सरकार ने कर्मचारी और पेंशनरों का महंगाई भत्ता 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी कर दिया है। बढ़ा हुआ डीए और डीआर अप्रैल, 2025 के वेतन और पेंशन के साथ भुगतान किया जाएगा और जनवरी से मार्च के महीनों का बकाया मई में भुगतान किया जाएगा। हरियाणा सरकार की ओर से ये आदेश जारी किए गए हैं।