आईपीएल 2025 में कल यानि मंगलवार को दिल्ली कैपिटलस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 40वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में केएल राहुल ने आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 5,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है। राहुल ने इस मैच में नाबाद 57 रनों की पारी खेली। इस मामले में उन्होंने डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है। मिलर ने 135 पारियों में 5 हजार रन पूरे किए थे लेकिन केएसल राहुल ने 130 पारियों में ये कीर्तिमान रचा है।
केएल राहुल ने 139 मैचों के IPL करियर में 5,006 रन बना लिए हैं, जिनमें 4 अर्धशतक और 40 फिफ्टी भी शामिल हैं। वही, इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर विराट कोहली है जिन्होंने 157 पारियों में यह कारनामा किए था। चौथे नंबर पर शिखर धवन का भी नाम शामिल है।
आपको बता दें कि, आईपीएल 2025 में केएल राहुल ने पहले 2 मुकाबले नहीं खेले थे लेकिन फिर भी वो ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल है। उन्होंने अब तक 7 पारियों में 64.6 की औसत से 323 रन बना लिए है और ऑरेंज कैप की दौड़ में सातवें नंबर पर है। वहीं, राहुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है।