हरियाणा में आंगनबाड़ी वर्करों के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर के खाली पड़े 7,005 पदों को भरने की मंजूरी दे दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि महिला और बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों के खाली पदों को भरने का मामला पिछले कई दिनों से लटका हुआ था।
कांग्रेस MLA ने पूछा था सवाल
बता दें कि आंगनबाड़ी पदों पर भर्ती को लेकर विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक पूजा चौधरी ने सवाल किया था। उन्होंने पूछ था कि प्रदेश में हेल्परों, वर्करों और सुपरवाइजरों की संख्या कितनी है। और पूछा था कि प्रदेश मे खाली पदों पर कब भर्ती होगी। इसके जवाब में महिला और बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने जल्द पदों को भरने के लिए कहा था।
भारत सरकार के दिशा-निर्देशों की वजह से भर्ती प्रक्रिया अटकी थी
बता दें कि महिला और बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों के खाली पदों को भरने का प्रस्ताव विभाग के पास काफी समय से विचाराधीन था। भारत सरकार के अगस्त 2022 के दिशा-निर्देशों के चलते भर्ती प्रक्रिया अटकी रही। अब सरकार इसे शुरू करने जा रही है। हालांकि ये फैसला नहीं हुआ है कि ये भर्ती जिला स्तर पर होगी या प्रदेश स्तर पर। बता दें कि कि हरियाणा में आंगनबाड़ी वर्करों की करीब 25,962 पोस्ट में से 2,549 और हेल्परों के 25,450 पदों में से 4,439 पद खाली हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के मुताबिक 10 साल से ज्यादा अनुभव वाली आंगनबाड़ी वर्करों को फिलहाल 14,750 रुपये मानदेय मिल रहा है। 10 साल से कम अनुभव वाली आंगनबाड़ी वर्करों को 13,250 रुपये मानदेय दिया जा रहा है। इसके अलावा, आंगनबाड़ी हेल्परों को 7,900 रुपये मानदेय दिया जा रहा है।