सोनीपत. महिला पहलवान विनेश फोगाट ने एक बार फिर से कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण पर हमला बोला है. विनेश ने बृजभूषण के खिलाफ अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ने की बात दोहराई है. साथ ही विनेश फोगाट किसानों के आंदोलन का समर्थन भी करती नजर आई. ओलंपिक कोटा मिलने के बाद पहली बार सोनीपत पहुँची विनेश फोगाट ने कहा कि पिछले 1 से 2 साल में उनकी कुश्ती प्रभावित हुई है, लेकिन उसके बावजूद वह एक बार फिर मेट पर अच्छा प्रदर्शन कर पाई. इसके लिए उन्होंने देशवासियों को हार्दिक बधाई दी और कहा कि लोगों की दुआ मेरे साथ थी. जब भी कोई खिलाड़ी देश के लिए ओलंपिक मेडल जीतता है तो पूरे देश को खुशी होती है.
बृजभूषण पर विनेश ने कहा कि अगर बृजभूषण शरण को अगर बीजेपी ने टिकट दिया तो वह उसका कड़ा विरोध करेंगे. इससे, यह स्पष्ठ हो जाएगा कि बीजेपी उसे फ्री हैंड देते हुए ये सब काम करने का लाइसेंस दे रही है. बृजभूषण का सामाजिक और राजनीतिक बहिष्कार होना चाहिए. वह अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करके बचता हुआ जा रहा है. अगर उसके शक्तियां नही होगी और निष्पक्ष जांच होगी. विनेश ने कहा कि हमें न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है और आरोपी को सजा मिलेगी. विनेश ने एमएसपी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों का भी समर्थन किया और कहा कि सरकार को किसानों की एमएसपी की मांग मानना चाहिए.
बता दें कि फ्रांस के पेरिस शहर में इस साल ओलंपिक का आयोजन होगा. कुश्ती पहलवानों से पदक की उम्मीद देश के लोगों को हैं. महिला कुश्ती के 50 किलो वर्ग भार में देश की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने देश को ओलंपिक में कोटा दिला दिया है.