गुजरात और दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज यानि शनिवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैप्टिल्स के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा। दिल्ली और गुजरात के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा और तीन बजे टॉस होगा। दिल्ली की टीम इस समय अच्छी फॉर्म में है और प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है। बता दें कि, दिल्ली ने इस सीजन अब तक 6 मुकाबले खेले है जिसमें पांच मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं, गुजरात टाइटंस अंकतालिका में तीसरे पायदान पर है। गुजरात ने छह मुकाबले खेले है जिसमें से चार मैचों में जीत मिली है। वहीं, अगर दोनों ही टीमों के बीच हेड टू हेड मुकाबले देखे तो दिल्ली की टीम यहां बाजी मार रही है। अब तक दोनों ही टीम 5 बार आमने-सामने आई है। लेकिन दिल्ली ने 3 मैच तो गुजरात ने 2 मैच जीते है। गुजरात और दिल्ली के बीच होगी आज IPL में जंग वहीं, यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा तो यहां रन बनाना आसान है लेकिन इस सीजन में एक पिच ऐसी भी रही जो काफी स्लों है तो ऐसे में यह महत्तवपूर्ण हो जाता है कि मुकाबला किस पिच पर होगा। हालांकि, मुकाबला दोपहर का है तो ऐसे में अगर लाल मिट्टी की पिच पर आसानी से 200 पन बन सकते है। वहीं, यहां चेज करना आसान रहता है। ऐसे में साफ है कि, टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है। गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर और मोहम्मद सिराज इम्पैक्ट प्लेयर- प्रसिद्ध कृष्णा दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- जैक फ्रेजर-मैकगर्क/फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव और मोहित शर्मा

ये भी पढ़ें:

रजत पाटीदार ने रच दिया इतिहास, सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड तोड़ा

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *