आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मैच संख्या 34 में पंजाब और बेंगलुरु की बीच मुकाबला खेला गया। बारिश से बाधित इस मैच को बेश्क पंजाब ने जीत लिया लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने इतिहास रच दिया। रजत पाटीदार ने आईपीएल इतिहास में 1000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी बन गए है। उन्होंने तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
रजत पाटीदार ने यह उपलब्धि सिर्फ 30 पारियों में हासिल की है। वहीं, गुजरात टाइटन्स के साई सुदर्शन के बाद दूसरे स्थान पर वो मौजूद है। सुदर्शन ने 25 पारियों में 1000 रन पुरे किए है। बता दें कि, ऐसा करके पाटीदार ने सचिन तेंदुलकर, ऋतुराज गायकवाड़ (दोनों की 31 पारी) और तिलक वर्मा (33 पारी) को पीछे छोड़ दिया।
आईपीएल में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
साई सुदर्शन – 25 पारी
रजत पाटीदार – 30 पारी
सचिन तेंदुलकर – 31 पारी
ऋतुराज गायकवाड़ – 31 पारी
तिलक वर्मा – 33 पारी
आपको बता दें कि, शुक्रवार को बारिश से बाधित मुकाबले में पंजाब ने बेंगलुरु को पांच विकेट से हराकर इस मुकाबले को जीत लिया। जहां आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की। टिम डेविड ने 26 गेंदों पर 50 रनों की आक्रामक पारी खेली, जिसकी बदौलत आरसीबी ने नौ विकेट गंवाकर 95 रन बनाए। वहीं, आरसीबी की तरफ से जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 14 रन देकर 3 विकेट लिए लेकिन पंजाब ने लक्ष्य को 12.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। बारिश के कारण 14 ओवर प्रति टीम कर दिया गया।