MP: BJP विधायक ये कैसा बयान ?MP: BJP विधायक ये कैसा बयान ?

MP: BJP विधायक ये कैसा बयान ?

लोकतंत्र को बेचने वाले बनेंगे कुत्ते बिल्ली भेड़ बकरी…
भगवान से है सीधी बातचीत
इंसानों के लिए है शर्म की बात
500, 500 और 1000, 1000 में बिकते है…

जाहिर सी बात है, अब आप यही सोच रहे होंगे ये मैं क्या अजीबों गरीब बातें कर रही हूं, तो मैं आपको बता दूं कि, ये बातें मैं नहीं कह रही हूं ये कहना है, मध्य प्रदेश के महू से बीजेपी विधायक ऊषा ठाकुर का। वैसे समय-समय पर ऊषा ठाकुर अपने बयानों के लिए या कहें कि, अपने अजीबों गरीब बयानों के लिए जानी जाती रही है। और इस बार फिर उनकी इस टिप्पणी ने सियासी भूचाल ला दिया है।

आपको बता दूं कि, इस बार भाजपा विधायक और मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने पैसे, शराब और गिफ्ट के आधार पर वोट देने वालों की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि, लोकतंत्र को बेचने वाले ऐसे लोग ऊंट, भेड़, बकरी, कुत्ते और बिल्ली के रूप में पुनर्जन्म लेंगे।

इस बात का हम सभी को पता है कि, कही ना कही वोट पैसों में बिकते हैं, लेकिन इसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाए। पैसे लेने वाले को या पैसे बांटने वालों को लेकिन इन सब के बीच में ऊषा ठाकुर ने कह दिया है कि, पैसों से वोट का लेन देन करने वाले ऊंट भेड़, बकरी, कुत्ते और बिल्ली के रूप में पुर्नजन्म लेंगे।
बता दूं कि, महू विधानसभा क्षेत्र के हसलपुर गांव में एक बैठक में की गई उनकी कथित टिप्पणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद विपक्षी कांग्रेस ने विधायक की ‘रूढ़िवादी सोच के लिए आलोचना की।

वीडियो में उषा ठाकुर ने लोगों से लोकतंत्र की रक्षा करने की अपील करते हुए कहा कि, ‘भाजपा सरकार की लाडली बहना योजना और किसान सम्मान निधि जैसी कई योजनाओं के जरिए हर लाभार्थी के खाते में हजारों रुपये आते हैं। इसके बाद भी अगर वोट 1,000-500 रुपये में बिकते हैं, तो ये इंसानों के लिए शर्म की बात है।

वहीं मतदान की गोपनीयता का जिक्र करते हुए उषा ठाकुर ने कहा कि भगवान सब देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि, मतदान करते समय अपनी ईमानदारी न खोएं। ‘जो लोग पैसा, साड़ी, गिलास और शराब लेकर अपना वोट बेच देते हैं, वे अपनी डायरी में लिख लें कि, अगले जन्म में वे ऊंट, भेड़, बकरी, कुत्ते और बिल्ली जरूर बनेंगे। जो लोग लोकतंत्र को बेचेंगे, वे यही बनेंगे।

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि, ये लिख लें। मेरी भगवान से सीधी बातचीत है, यकीन मानिए… उषा ठाकुर, जो पहले भी इस तरह के बयानों के लिए चर्चा में रहीं हैं, उन्होंने कहा था कि, जो राष्ट्र, धर्म और संस्कृति की सेवा करना चाहता है, वो सिर्फ भाजपा को ही वोट देना चाहिए… इन टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर उषा ठाकुर ने कहा कि, वो ग्रामीण मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र हमारा जीवन है। सरकार संविधान के प्रावधानों के मुताबिक हितग्राहियों की जिंदगी बेहतर करने के लिए कई योजनाएं संचालित करती है, और पूरे 12 महीने जनता की सेवा करती है। ऐसे में चुनावों के वक्त अगर कोई व्यक्ति किसी भी स्थिति में धन, शराब या अन्य सामग्री लेकर अपना वोट बेचेगा, तो यह अपराध है।’

वहीं, उषा ठाकुर ने अपने बयान को उचित ठहराते हुए कहा, ‘‘हमें अपने कर्मों के आधार पर अगला जीवन मिलता है। अगर हमारे कर्म खराब होंगे, तो अगले जन्म में हमें फिर मनुष्य योनि थोड़े ही मिलेगी।’
जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मृणाल पंत ने कहा कि, भाजपा विधायक का बयान न केवल उनकी ‘‘दकियानूसी सोच’’ को दिखाता है, बल्कि ये महू क्षेत्र में सत्तारूढ़ दल के नेताओं की अंदरूनी खींचतान की ओर भी साफ इशारा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *