सिनेमाघरों में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जाट’ ने गर्दा उड़ा रखा है। सन्नी देओल और विलेन के रोल में रणदीप हुड्डा की एक्टिंग की दर्शक जमकर तारीफ कर रहे है लेकिन फिल्म के एक सीन को लेकर विवाद छिड़ गया है। पंजाब के जालंधर के थाना सदर में फिल्म ‘जाट’ में काम करने वाले बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल, रणदीप हुड्डा, वीनित कुमार, डायरेक्टर गोपी चंद, प्रोडूसर नवीन मालिनेनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और यह मामला धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा 299 बीएनएस के तहत किया गया है।
वहीं, एफआईआर में ये आरोप लगाया गया है कि रणदीप हुड्डा ने ईसा मसीह और ईसाई धर्म में इस्तेमाल की जाने वाली पवित्र चीजों का अनादर किया है। बता दें कि, बीते कुछ दिनों से ईसाई समाज इसे लेकर रोष व्यक्त कर रहा है।
आपको बता दें कि, बॉक्स ऑफिस में फिल्म ‘जाट’ धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म अब तक करीब 62 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। वहीं, शायद अब फिल्म की कमाई में कमी देखने को मिल सकती है ऐसा इसलिए क्योंकि, आज यानि 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 रिलीज हो गई है और फिल्म को अब तक अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है तो जाट की कमाई में कमी दिख सकती है।