बीते समय में कई देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। वहीं, इस कड़ी में आज जमर्न रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने जानकारी देते हुए बताया कि, 17 अप्रैल यानि गुरुवार को उत्तरी चिली में 5.7 तीव्रता वाला भूकंप आया जबकि इसके अलावा म्यांमार में भी 3.9 की तीव्रता का भूकंप आया। रिसर्च सेंटर के अनुसार उत्तरी चिली में भूकंप का केंद्र 178 किमी की गहराई पर था।
वहीं, म्यांमार में भूकंप का केंद्र 10 किमी नीचे रहा। इसके बाद भी भूकंप के झटके महसूस होने की संभावना बनी हुई है। आपको बता दें कि, इससे पहले भी गुरुवार को म्यांमार में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था। वहीं, चिली में जब भूकंप आया लोग घबराकर अपने घरों-दफ्तरों से बाहर आ गए। म्यांमार में भी स्थिति कुछ ऐसी ही क्योंकि लगातार भूकंप के झटकों से लोगों डरे हुए है।
हालांकि, अभी तक किसी तरह के नुकसान या हताहत की जानकारी सामने नहीं आई है। म्यांमार भूकंप के लिहाज से एक संवेदनशील इलाका है। म्यांमार उस जगह पर मौजूद है जहां यूरेशियन और इंडो-ऑस्ट्रेलियन टेक्टॉनिक प्लेटें आपस में टकराती हैं इसलिए वहां भूकंप का खतरा बहुत ज्यादा है।