उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में इन दिनों भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। दिन के समय तेज धूप ने लोगों का हाल-बेहाल कर दिया है। वहीं, मौसम विभाग ने 18 अप्रैल को उत्तर-पश्चिम भारत के कई इलाकों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम में ये फेरबदल इसलिए हो रहा है क्योंकि, एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। हालांकि, इस दौरान कई राज्यों में इसका असर देखने को मिल सकता है।
वहीं, अगर हम बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तो आज दिन के समय तेज सतही हवाएं चलेंगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक कल यानि शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों में बिजली कड़कने के साथ हल्की बारिश होने की आशंका है।
स्काईमेट (मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी) के मुताबिक आज पश्चिमी हिमालय राज्यों (उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर) में 18 और 19 अप्रैल को बारिश के साथ हल्की स्नोफॉल होने की आशंका है। जबकि, पंजाब, झारखंड, पूर्वी बिहार में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
वहीं, विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम,मध्य भारत और गुजरात में अगले 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी हो सकती है। जबकि, पश्चिम राजस्थान में आज लू से लेकर तीव्र लू की स्थिति बन रही है।