Horoscope for April 20: Know for which zodiac sign Sunday will be auspicious?राशिफलHoroscope for April 20: Know for which zodiac sign Sunday will be auspicious?

17 अप्रैल का राशिफल: जानिए कैसा रहेगा गुरुवार का दिन, किन राशि वाले जातकों के पलटेंगे दिन

मेष: Aries

17 अप्रैल से मेष राशि वालों के लिए समय शुभ रहने वाला है। अब तक जो काम अटके हुए थे, वे तेजी से पूरे होने लगेंगे। करियर में तरक्की के अच्छे संकेत हैं। अगर आप नौकरी या व्यापार में नई शुरुआत करना चाहते हैं

वृषभ: Taurus

वृषभ राशि के जातकों के लिए 16 अप्रैल के बाद आत्मविश्वास में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। आप अपने काम को लेकर पहले से ज्यादा गंभीर और आत्मनिर्भर हो जाएंगे। जो लोग आपको कमजोर समझते थे, अब आपकी ताकत को पहचानेंगे।

मिथुन: Gemini

सही समय पर सही निर्णय लेने से आपको कुछ सफलता मिलेगी. विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम उनके पक्ष में मिलेगा. भावुकता की बजाए प्रैक्टिकल होकर अपने कार्यों को अंजाम दीजिए. अन्यथा कोई आपका नाजायज फायदा उठा सकता है

कर्क: Cancer

कार्य को पूरा करने में किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग मिलेगा, जिससे आपका मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ेगा. घर के सदस्यों के बीच कुछ मनमुटाव की स्थिति बन सकती है. तनाव की वजह से ब्लड प्रेशर और डायबिटीज संबंधी समस्या बढ़ सकती हैं.

सिंह: Leo

आज कुछ दिक्कतें आने के बावजूद आप अपने सकारात्मक दृष्टिकोण व संतुलित सोच के साथ कार्यों को व्यवस्थित करते जाएंगे. निकट संबंधियों के बीच आंतरिक पारिवारिक मामलों को लेकर कुछ तनाव की स्थिति रह सकती है

कन्या: Virgo

अपनी मेहनत और प्रयासों के उचित परिणाम हासिल होने वाले हैं. भाइयों के साथ संबंधों में मधुरता आएगी तथा बीती हुई कुछ नकारात्मक गलतफहमियां भी दूर होंगी. भावुकता और जल्दबाजी में आकर कोई भी निर्णय ना लें. धोखाधड़ी होने की आशंका है.

तुला: Libra

दिन की शुरुआत में ही अपनी महत्वपूर्ण काम संबंधी योजनाएं बना लीजिए. संतान संबंधी कोई शुभ सूचना मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. व्यवसाय की दृष्टि से समय ज्यादा अनुकूल नहीं है. बनते कार्यों में कुछ रुकावटें आएंगी. मौसम की वजह से सिर में दर्द जैसी दिक्कत रहेगी.

वृश्चिक: Scorpio

हड्डियों संबंधी दर्द आपको परेशान कर सकता है. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बने हुए हैं. ऑफिस का माहौल तनावपूर्ण रहेगा. व्यवसायिक स्थल के पास प्रॉपर्टी देख रहे हैं, तो इस पर गंभीरता से विचार करें. ये आपके लिए फलदायी रहेगा.

धनु: Sagittarius

आज कुछ नई जिम्मेदारियां आपके ऊपर आएंगी तथा अत्यधिक कार्यभार भी बढ़ेगा. बाहरी व्यक्तियों की बातों में ना आकर अपने निर्णय को प्राथमिकता दें. कंसल्टेंसी संबंधी व्यवसाय में मान-सम्मान और पैसा दोनों बेहतर होंगे.

मकर: Capricornus

रुकी हुई पेमेंट मिलने से आर्थिक स्थिति भी बेहतर हो जाएगी. आज किसी भी प्रकार का पेपर वर्क करते समय बहुत अधिक सावधानी रखने की आवश्यकता है. घर की किसी समस्या को लेकर गुस्सा करने की बजाए आपस में मिलकर उसका निवारण करें. गैस व पेट संबंधी किसी प्रकार की दिक्कत रहेगी

कुंभ: Aquarius

पिछले कुछ समय से चल रही परेशानियां दूर होंगी तथा घर के रख-रखाव संबंधी कार्यों पर ध्यान जाएगा. अपने नजदीकी लोगों से मेल-मुलाकात करने का मौका मिलेगा. अभी भूमि संबंधी विवाद को हल करने में परेशानियां बनी रहेगी. संतान के भविष्य को लेकर कोई चिंता रह सकती है

मीन: Pisces

किसी पूर्व योजना को क्रियान्वित करने का सही समय है. विद्यार्थियों का पढ़ाई में ज्यादा ध्यान रहेगा तथा सफलता भी मिलेगी. साझेदारी संबंधी व्यवसाय में सहयोगी के साथ चल रहे विवाद समाप्त होंगे. तनाव व कमजोरी महसूस हो सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *