‘गड़े मुर्दे मत उखाड़ो, वरना भारी पड़ जाएगा’
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है। जिससे विवाद खड़ा हो सकता है। दरअसल रामजी लाल सुमन ने पहले राणा सांगा को लेकर जो विवादित बयान दिया था, उसका बवाल अभी ठंडा नहीं हो पाया था, और अब उन्होंने एक और विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि गड़े मुर्दे मत उखाड़ो, वरना भारी पड़ जाएगा। अगर मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो तुम्हारे अंदर किसका है, जरा यह तो बता दो। इसके साथ ही राम जी लाल सुमन ने मंदिर के नीचे बौद्ध मठ होने की बात कही।
मैदान तैयार है दो-दो हाथ होंगे: रामजी लाल सुमन
बता दें कि आगरा में समाजवादी पार्टी के कार्यालय में आंबेडकर जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि गड़े मुर्दे मत उखाड़ो। तुम कहते हो हर मस्जिद के नीचे मंदिर है तो हमें यह कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है। आगरा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने करणी सेना को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा आ रहे हैं। मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं कि मैदान तैयार है दो-दो हाथ होंगे। तुम यह कहोगे कि हर मस्जिद के नीचे एक मंदिर है, तो फिर हमें कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे एक बौद्ध मठ है।
रामजी लाल सुमन ने मांगी सुरक्षा
बता दें कि राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन अभी हाल ही में करणी सेना के विरोध और धमकियों के मद्देनजर अपने और अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग करते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुमन ने अपने बेटे और पूर्व विधायक रणधीर सुमन के साथ मिलकर एक याचिका दायर की है, जिसमें 26 मार्च को आगरा में उनके आवास पर हमला करने वालों के खिलाफ केंद्रीय सुरक्षा और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। यह हमला राणा सांगा पर उनकी टिप्पणी के बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर ऐतिहासिक राजपूत राजा को गद्दार कहा था।