बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। महागठबंधन की अगुवाई कर रही राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस के बीच आज एक अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आमने-सामने होंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में सीट शेयरिंग और महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे पर अंतिम निर्णय हो सकता है।