आईपीएल 2025 के 30वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और के बीच खेला गया। इस मुकाबले को चेन्नई ने 5 विकेट से जीत लिया। वहीं, इस मुकाबले चेन्नई की तरफ से ओपनिंग करने आए युवा बल्लेबाज शेख रशीद की खूब चर्चा हो रही है। क्योंकि, शेख CSK के सबसे कम उम्र के ओपनर बन गए है। वहीं, चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविचंद्रन अश्विन की जगह शेख रशीद को टीम में शामिल किया।
लखनऊ के खिलाफ एकाना स्टेडियम में शेख रशीद ने डेब्यू किया और सिर्फ़ 20 साल और 202 दिन की उम्र में रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। बता दें कि, इससे पहले सैम करन जिन्होंने 2020 में 22 साल और 132 दिन की उम्र में CSK के लिए ओपनिंग की थी।
रशीद ने चेन्नई को दिलाई शानदार शुरूआत
रशीद ने बिना किसी घबराहट के 19 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 27 रन बनाए और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने रचिन रवींद्र (22 गेंदों पर 37 रन) के साथ 52 रनों की ओपनिंग साझेदारी की, जिससे पांच बार की चैंपियन टीम को एक ठोस आधार मिला।
कौन है शेख रशीद ?
आंध्र प्रदेश के गुंटूर में जन्मे शेख रशीद एक शानदार ओपनर बल्लेबाज है। जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है। अपने आईपीएल डेब्य से पहले उन्होंने प्रथम श्रेणी के 19 मैच खेले है जिसमें रशीद ने 37.62 की औसत से 1204 रन बनाए। 20 साल के शेख रशीद ने एलीट ग्रुप बी में आंध्र प्रदेश के लिए 203 रनों की दमदार पारी खेलकर करियर का पहला दोहरा शतक अपने नाम किया था। शेख रशीद ने अपनी इस पारी में 378 गेंद का सामना करते हुए 28 चौके भी लगाए थे।
शेख रशीद ने साल 2022 में आंध्र प्रदेश के लिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट के अलावा शेख रशीद लिस्ट ए और टी20 फॉर्मेट में अपना कमाल दिखा चुके हैं। लिस्ट ए में शेख रशीद ने 8 मैच में 62 रन बनाए हैं। वहीं,इसके अलावा टी20 क्रिकेट में 10 मैच में 296 रन बना चुके हैं जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 100 रन का है। यश धुल की कप्तानी में इंग्लैंड को हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का वह हिस्सा थे। वह टीम इंडिया के उपकप्तान थे। उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल में शानदार बल्लेबाजी की थी।
बता दें कि, युवा स्तर पर भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है, वे भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे हैं। वहीं, इस सीजन में CSK की फॉर्म की समस्या से जूझने के साथ, रशीद का टीम में शामिल होना उम्मीद की किरण और भविष्य के लिए एक नया चेहरा पेश करता है।