TANNING: गर्मियों में ऐसे होगी टैनिंग छूमंतरTANNING: गर्मियों में ऐसे होगी टैनिंग छूमंतर

TANNING: गर्मियों में ऐसे होगी टैनिंग छूमंतर

गर्मियां आ गई है और सबसे बड़ी टेंशन ये सता रही है कि कैसे गर्मियो में टैनिंग से बचा जाए क्योंकि अक्सर देखा गया है कि टैनिंग हमारे फेस और ना केवल फेस की बल्कि हाथों और पैरों की भी ऐसी बैंड बजाने का काम करती है कि हम शीशे में खुद को भी पहचान नहीं पाते। और इस मौसम में हमारा कलर भी बिल्कुल डल दिखाई देने लगता है

और अभी तो गर्मी ने अपने असली तेवर दिखाने शुरू नहीं किए है। लेकिन आज से गर्मी के ये तेवर भी शुरू हो जाएंगें। आज से द‍िल्‍ली, राजस्‍थान और हर‍ियाणा में हीटवेव का अलर्ट जारी क‍िया गया है। तापमान 41 ड‍िग्री रहने की संभावना है और इस भयंकर गर्मी में आपको अपनी हेल्थ का भी उतना ही ध्यान रखना है जितना कि आप अपनी स्किन का ध्यान रखे। वैसे हमारी स्किन इतनी सेंसिटिव होती है कि इस चिलचिलाती धूप में इसके डैमेज होने का कुछ ज्यादा ही खतरा होता है।

चेहरे पर टैनिंक साफ दिखने लगती है। गर्मी में टैनिंग सिर्फ आपके चेहरे पर ही नहीं दिखती, बल्कि आपके हाथ-पैरों पर भी इसका असर देखने को म‍िलता है। इसलिए इस मौसम में स्किन केयर बेहद जरूरी होता है। लेकिन स्कीन केयर पर ज्यादा पैसे भी खर्च करना सही नहीं लगता। इस बारे में मैं आपकी टेंशन समझ रही हूं। तो चिंता मत कीजिए आज की इस वीडियो में हम आपको टैनिंग से बचने के कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे है, जो पुराने समय से आजमाए जा रहे हैं। ये नुस्खें गर्मी के मौसम में स्किन टैनिंग को खत्म करने में आपकी मदद करेंगे। पहला नुस्खा है

नींबू और शहद का पैक
नींबू में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होता है। इसके अलावा इसमें व‍िटाम‍िन सी भी अच्‍छी मात्रा में पाया जाता है। वहीं शहद स्किन को मॉइश्चराइज करता है। हाथ पैरों की टैन‍िंग दूर करने के ल‍िए एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाकर हाथ-पैर पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में 3 बार इसका इस्तेमाल करें। टैनिंग धीरे-धीरे कम होने लगेगी।

बेसन और दही का उबटन
बेसन टैन हटाने में असरदार होता है। दही त्वचा को साफ करता है। 2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे हाथों पर लगाएं और सूखने के बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें। यह तरीका स्किन को एक्सफोलिएट करता है और रंगत निखारता है।

टमाटर और दही का पेस्‍ट
टैन‍िंग वाली जगह पर टमाटर और दही से बना पेस्ट भी लगाया जा सकता है। इन दोनों में स्किन लाइटनिंग के गुण मौजूद होते हैं। इसके लिए आधे टमाटर को मैश कर लें। फिर इसमें दो बड़े चम्मच दही मिला लें और पेस्ट प्रभाव‍ित जगहों पर लगाएं। सूखने पर इसे सादे पानी से धो लें।

एलोवेरा जेल और गुलाबजल
एलोवेरा में ठंडक देने वाले गुण होते हैं जो धूप से हुई जलन और टैनि‍ंग को शांत करते हैं। एलोवेरा जेल में थोड़ा गुलाबजल मिलाकर हाथों पर लगाएं। रातभर के लिए लगा रहने दें। सुबह सादे पानी से धो लें। आप इसका इस्‍तेमाल रोजाना कर सकते हैं।

वैसे टैनिंग हटाने से ज्यादा जरूरी उससे बचाव करना होता है। इसके ल‍िए आप जब भी बाहर निकलें तो 30 SPF या उससे ज्यादा वाली सनस्क्रीन लगाना बिल्कुल न भूलें। धूप से पहले हाथों को कवर करना और मॉइश्चराइज करना भी जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *