घाटी के किश्तवाड़ जिले के छात्रू इलाके में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। 9 अप्रैल से चल रहे एक सर्च एंड डिस्ट्रॉय ऑपरेशन के दौरान अब तक सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक मारे गए आतंकियों में एक आतंकी जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर सैफल्लाह है। फिलहाल अभी पूरे इलाकों में तलाशी अभियान जारी है और सुरक्षाबल अलर्ट मोड पर है ताकि कोई और आतंकी छिपा न हो।
वहीं, इस मुठभेड़ के दौरान भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं, जिनमें एक AK राइफल और एक M4 राइफल शामिल है। भारतीय सेना की 16वीं कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि “किश्तवाड़ के छत्रू इलाके में खराब मौसम के बावजूद चल रहे ऑपरेशन में सेना ने दो और पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है। ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में युद्ध सामग्री बरामद की गई है, जिसमें एक AK राइफल और एक M4 राइफल शामिल है।”