हरियाणा में नायब सिंह सैनी की ट्रिपल इंजन वाली सरकार.. प्रदेश में विकास की रफ्तार को गति देने के लिए लगातार कार्य कर रही है प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और उनकी कैबिनेट की टीम मिलकर हरियाणा की तरक्की में जुटे हुए है, इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की इस बैठक में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल.. कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा.. कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी समेत तमाम अधिकारी और मंत्री मौजूद रहे..
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस बैठक में कई बड़ी परियोजनाओं और खरीद को मंजूरी दी कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद के लिए विशेष रूप से मुख्यमंत्री के समक्ष जनता की मांग रखी.. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फरीदाबाद में बीके (सिविल) अस्पताल के परिसर में मातृ एवं शिशु अस्पताल बनाने का एलान किया.. साथ ही असंध में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल का निर्माण भी किया जाएगा.. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पलवल के भौंड़ोली में सरकारी कॉलेज बनाने के फैसले को मंजूरी दी है
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बैठक में सभी मंत्रियों को निर्देश दिए कि.. प्रदेश में निर्माण कार्य का समय समय पर फीडबैक ले. अधिकारियों के साथ बैठक करे. ताकि जिस भी जिले में निर्माण कार्य चल रहे है वो तय समय सीमा पर पूरे हो और समय अनुसार जनता को प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके.. इस बैठक में सीएम नायब सिंह सैनी ने 2330 करोड़ रुपये के कांट्रेक्ट की अलग-अलग खरीद को मंजूरी दी.. साथ ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि- इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में गुणवत्ता के मामले में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इन परियोजनाओं और खरीद को मंजूरी
कैथल जिले के मूंदरी स्थित महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय में छात्रावास का निर्माण
रोहतक और गुरुग्राम क्षेत्र में 66 केवी और 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण
पानीपत में औद्योगिक सेक्टर-25,28,29 और 30 में सड़कों के अपग्रेडेशन
सोहना में 24 रेडी-बिल्ड फैक्ट्रियों का निर्माण होगा सहित कई परियोजना और खरीद को मंजूरी दी गई है..
हालांकि हरियाणा की जनता ने एक बार फिर से बीजेपी पर भरोसा जताया है और तीसरी बार प्रदेश की बागडौर बीजेपी के हाथों में दी है लेकिन इस बार बीजेपी हाईकमान ने नायब सिंह सैनी पर फिर से भरोसा जताया और इस बार पूरे पांच सालों के लिए हरियाणा की बागडौर उनके हाथों में दी है और बोल सकते है हरियाणा की जनता नायब सिंह सैनी की कार्यशैली को काफी पंसद करती है.. यही वजह रही है, लाड़वा से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे है, और वो लगातार हरियामा की तरक्की के लिए कार्य कर रहे है.. ।
