आईपीएल 2025 में सोमवार को आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच बीच वानखेड़े में मुकाबला खेला गया। आरसीबी ने मुंबई को 12 रन से हराकर इस रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल कर ली। वहीं, आरसीबी (RCB) ने 10 साल बाद मुंबई को उसके घर में मात दी है। टॉस जीतकर मुंबई ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन आरसीबी ने भी 20 ओवर में कोहली और कप्तानी पाटीदार के अर्धशतक की बदौलत 5 विकेट खोकर 221 रन बनाए और मुंबई को 222 रनों का लक्ष्य दिया।
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा की तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी के बावजूद MI सिर्फ 209 रन ही बना सकी और वो भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
आरसीबी को मिली इस जीत का श्रेय अंतिम 2 ओवर करने आए जोश हेजलवुड और क्रुणाल पांड्या को भी जाता है। वहीं, इस जीत के साथ ही इस सीजन में आरसीबी ने इतिहास रच दिया है। वही ऐसा करने वाली दूसरी टीम बन गई है जिसने एक सीजन में MI, KKR और CSK को उसके घर में हराया है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी (RCB) की शुरुआत काफी बेकार रही। पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर ओपनर फिल साल्ट को ट्रेंट बोल्ट ने अपना शिकार बनाया लेकिन इसके बाद विराट कोहली ने आतिशी पारी खेली। देवदत्त पड्डीकल भी अच्छी लय में दिखे। पड्डीकल 9वें ओवर में 37 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद विराट ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन 15वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने कोहली और लिविंगस्टन दोनों को आउट किया। इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार ने कमाल की बल्लेबाजी की। पाटीदार ने 32 गेंद में 64 रन बनाए, जिसके दम पर आरसीबी ने 5 विकेट खोकर मुंबई के सामने 222 रनों का लक्ष्य खड़ा किया।