जम्मू कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही ईद और नवरात्रि के 12 दिनों के अवकाश के बाद सोमवार को फिर से शुरू हुई। विधानसभा में वक्फ कानून को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है। जम्मू कश्मीर विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस सहित अन्य दलों ने वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाने की बात कही है।
बता दें कि, इस बीच विधानसभा में वक्फ बिल को लेकर जमकर नारेबाजी हो रही है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता तनवीर सादिक ने मांग की है कि वक्फ बिल पर उनके स्थगन प्रस्ताव को मंजूरी दी जाए लेकिन बीजेपी के विधायक इसका विरोध कर रहे हैं।
NC विधायकों ने फाड़ी बिल की कॉपी
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता तनवीर सादिक ने वक्फ बिल पर चर्चा की मांग की है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक विधानसभा के वेल में पहुंचकर नारेबाजी कर रहे हैं। BJP के विधायक भी वेल में पहुंच गए हैं। वहीं, इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक हिलाल लोन और सलमान सागर ने वक्फ बिल की कॉपी फाड़ दी।
क्या बोले विधानसभा स्पीकर ?
विधानसभा स्पीकर अब्दुल रहीम राठेर ने कहा कि मैंने नियमों को देखा है। नियम 56 और नियम 58 के अनुसार यह कहा गया है कि कोई भी ऐसा मामला जो न्यायालय में है, स्थगन के लिए लाया जा सकता है। चूंकि यह मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में है और मुझे इसकी एक प्रति मिली है, लेकिन नियम स्पष्ट रूप से कहता है कि हम स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से चर्चा नहीं कर सकते।