देश की राजधानी दिल्ली वो दिल्ली जहां पर संसद भवन से लेकर हर वो बड़ा दफ्तर बसता है लेकिन इसी राजधानी दिल्ली का एक हिस्सा ऐसा है जहां पर लोग पानी के लिए भी तरसते रहे है लेकिन अब इसी पानी की किल्लत को दूर करने के लिए 27 साल बाद सत्ता में वापसी करने के बाद बीजेपी ने अभी से अपना एक्शन प्लान तैयार कर लिया है दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के जल संकट से निपटने के लिए सीएम रेखा गुप्ता के साथ अहम बैठक की और इस बैठक में दिल्ली जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे बैठक में अधिकारियों ने मंत्री प्रवेश वर्मा सीएम रेखा गुप्ता को जल संकट से निपटने का एक्शन प्लान बताया
बैठक के बाद दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने दिल्ली विधानसभा में इस बारे में जानकारी दी और सदस्यों को बताया कि आने वाले समय में दिल्ली में बढ़ती गर्मी और जलापूर्ति को बढ़ाने के लिए अगले 3 महीनों में 249 नए ट्यूबवेल लगाने का प्रस्ताव रखा है जिससे दिल्ली मे जल संकट की समस्या दूर होगी साथ ही मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि 426 पानी के टैंकर बेड़े में शामिल किए जाएंगे और जल वितरण की निगरानी के लिए कमांड सेंटर तैयार किया गया है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जल्द ही करने वाली है
सदन में मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि दिल्ली में पानी की 1200 मिलियन गैलन की जरूरत वर्तमान समय में है लेकिन अभी फिलहाल दिल्ली 990 MJD आपूर्ति ही हो पा रही है और 210 MJD की कमी को पूरा करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है और जल्द ही इस काम को दिल्ली सरकार पूरा कर लेगी
हालांकि आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर करने के बाद बीजेपी लगातार दिल्ली में तमाम घोटाले की बात कर रही है बीजेपी ने आरोप लगाया कि पिछले 10 सालों तक दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार रही लेकिन टैंकर माफिया के खेल ने दिल्ली वासियों तक पानी नहीं पहुंचने दिया बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलाया किया था अरविंद केजरीवाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली जल बोर्ड में बड़ा घोटाला किया जिसकी वजह से दिल्ली के सभी इलाकों में पानी नहीं पहुंच पाया है लेकिन अब दिल्ली सरकार के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने दावा किया इन नए ट्यूबवेल कनेक्शन लगाने के बाद दिल्ली में जल संकट दूर होगा और आने वाले समय में दिल्ली में बेहतर सुविधा बीजेपी की सरकार देगी मंत्री प्रवेश वर्मा ने दावा कि जो भी वादे दिल्ली की बीजेपी सरकार ने जनता से किए है वो सभी वादे हमारी सरकार पूरा करेगी और हम सब मिलकर एक बेहतर दिल्ली का निर्माण करेंगे
