एक तरफ जहां मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए दिग्गज जुटे हुए हैं. उम्मीदवारों के परिवार वाले भी उन्हें जीत के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नियमित रूप से क्षेत्र का दौरा करते हैं। इसी सिलसिले में गुना लोकसभा सीट से प्रत्याशी और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे और ग्वालियर राजघराने के युवराज महाआर्यमन अपने पिता के लिए प्रचार करते हुए देसी अंदाज में नजर आए.

महाआर्यमन शिवपुरी में एक आदिवासी परिवार के घर पहुंचे, जहां उन्होंने फर्श पर बैठकर चूल्हे में बनी एक महिला के हाथ से बनी रोटी खाई. इसकी सादगी देखकर हर कोई हैरान रह गया. अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव प्रचार के दौरान महाआर्यमन सिंधिया कोलारस विधानसभा क्षेत्र में एक आदिवासी परिवार के घर भोज पर आये थे. स्थानीय आदिवासी परिवार उनका स्वागत करने में असमर्थ था, इसलिए महिला ने अपने युवराज के लिए चूल्हे में रोटी बनाई और चटनी के साथ उन्हें परोसी। इसके बाद सिंधिया के बेटे ने जमीन पर बैठकर खाना खाया. इस दौरान ग्रामीण उनके पास उपहार लेकर आये, उन्होंने उनसे बात की और उन्हें धन्यवाद दिया.

बता दे कि गुना-शिवपुरी लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया का पूरा परिवार चुनाव प्रचार में जुटा हुआ है। सिंधिया के पत्नी और उनके पुत्र आर्यमन हर रोज वोटरों के बीच पहुंचकर लोगों से चर्चा कर उनके लिए वोट मांग रहे हैं।

By admin