जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। वहीं, खबर सामने आ रही है कि, जम्मू-कश्मीर पुलिस और आतंकवादियों के बीच फिर से गोलीबारी शुरू हो गई है और ऊपरी इलाकों में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियो को घेर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कठुआ जिले के दूर-दराज के रामकोट इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। वहीं, जिसके बाद में मुठभेड़ हुई है उस जगह पर सुरक्षाबलों को भेजा गया है। पिछले नौ दिनों में कठुआ में ये तीसरी मुठभेड़ है। बता दें कि जुथाना में एंटी टेरर ऑपरेशन का सोमवार को 9वां दिन है। 3 आतंकवादी अभी-भी फरार हैं। इनकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।